महिला नक्सली ने पहलवानों के समर्थन में पत्र जारी कर की ये मांग…..

जगदलपुर। देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों के प्रदर्शन की गूंज बस्तर के जंगलों में भी सुनाई दे रही है। माओवादियों के सहयोगी क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन( केएएमएस) ने पहलवानों के इस प्रदर्शन के समर्थन में पत्र जारी करते हुए कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है।

महिला पहलवान यौन शोषण का आरोप लगाते हुए लगातार दूसरी बार प्रदर्शन करने को मजबूर हुई है और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं करने के मामले में याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में लगाई है। इससे पहले 18 जनवरी को भी महिला पहलवानो ने धरना दिया था। तब खेल मंत्रालय ने मामले की जांच पड़ताल के लिए कमेटी गठित की थी, लेकिन यह कमेटी 3 महीनों में दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर पाई, जिसके बाद दोबारा महिला पहलवान यौन शोषण के आरोपों के साथ प्रदर्शन करने सामने आए हैं।

error: Content is protected !!