नई दिल्ली. भारत मौसम विभाग की तरफ से हीट इंडेक्स लॉन्च किया गया. यह इंडेक्स तापमान परिवर्तन के साथ-साथ हवा में मौजूद आद्रता का भी ध्यान रखता है. आईएमडी के प्रमुख डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि हीट इंडेक्स से फील होने वाले टेम्परेचर रेंज का पता चलता है. इससे पता चलता है कि तापमान के साथ वातावरण में कितनी गर्मी है. आईएमडी द्वारा जारी किया गया हीट इंडेक्स फिलहाल एक मैप के तौर पर उपलब्ध है.
इसमें हरा और लाल रंगों के जरिये तापमान और आद्रता को दिखाया गया. मैप में हरे रंगा का मतलब यह है कि वह इलाके जहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम है. जबकि लाल रंग यानी कि वो इलाके जहां तापमान 55 डिग्री तक जा सकता है. इसी तरह मैप में मौजूद रंग के जरिये निश्चित इलाके का तापमान और आद्रता जाना जा सकता है. आईएमडी के महानिदेशक ने कहा कि हम दोपहर 2.30 बजे तापमान और आद्रता के आंकड़ों का उपयोग कर रहे हैं. क्योंकि उस समय अधिकतम तापमान होता है.
बता दें कि मौसम कार्यालय हीट इंडेक्स की गणना करने के लिए राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन के फार्मूले का उपयोग कर रहा है. हीट इंडेक्स के जरिये दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान का पता चलेगा कि कब किस इलाके में कितना तापमान होगा. हालाँकि, भारतीय परिस्थितियों के लिए हीट इंडेक्स को अभी तक मान्य नहीं किया गया है.