रायपुर। ‘मन की बात’ के विरोध में कांग्रेस की रैली को लेकर भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि उनके पास (कांग्रेस) कहने को लिए कुछ नहीं है. लगभग 65 साल तक एक परिवार ने पूरे देश में राजनीति की है. उनको किसने रोका था. उनके पास भी अच्छे अवसर थे. जो करना चाहिए था, वह नहीं किया. एक परिवार में, एक खानदान में उलझ गए. देश को लूटने में उलझे रहे. इसी वजह से कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित हजारों की संख्या में जुटे स्थानीय लोगों के साथ आरंग स्थित भानसोज में मन की बात का सीधा प्रसारण सुना. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा में ओम माथुर ने कहा कि पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से लोकल फॉर वोकल के साथ-साथ समाज जीवन का ऐसा कोई वर्ग नहीं छोड़ा है, जिससे उन्होंने लाइव कांटेक्ट नहीं किया हो.
‘मोदी देश के सामने मन की बात करते हैं और कांग्रेस क्या करती है’ के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि वह अपने परिवार की बात करते थे. उनके युवराज को समझ में कैसे आवे अक्कल कैसा है. वह करते थे. थोड़ी सी अक्ल आई है. वह कम से कम मंदिर जाने लगे हैं. जनेऊ पहनने लगे हैं. मस्जिद जाने लगे हैं. इतनी अक्ल उन्हें 60 साल से 65 साल के बीच में नहीं आई होगी, ऐसा मेरा मानना है. उन्होंने कहा कि आज जनता देख रही है, और जो उदाहरण आज प्रधानमंत्री हम सबके बीच में रख रहे हैं. आप स्वयं देखें किस तरह से नए लोग आगे आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से मणिपुर से, तेलंगाना से केरल तक के लोगों को आपने देखा है, और सुना है. कांग्रेस के विरोध पर ओम माथुर ने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वर्ग को अपना विचार रखना, अपने कार्यक्रम करने का अधिकार है, मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है. इसका जवाब तो लोकतंत्र में मतदाता देता है. मतदाता लगातार पिछले 9 वर्षों से जवाब देता आ रहा है, इसलिए हमें इसकी चिंता नहीं है.