त्यौहार पूर्व पुलिस ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में आज दीपावली त्यौहार के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा दलबल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा को चेक किया गया। बैंकों के सुरक्षा के लिए लगाये गये उपकरण सी.सी.टी.व्ही कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकि से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों में कई जगह सीसीटीव्ही एवं अलार्म सिस्टम खराब पाये गये जिसे सुधरवाने हेतु बैंकों के प्रबंधकों को कहा गया साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थि संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए बैंक के कर्मियों एवं उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेन्सिग एवं मास्क का उपयोग कर समय-समय पर शासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश भी दिया गया एवं किसी भी प्रकार के विषम परिस्थिति में संबंधित थाना से सम्पर्क करने कहा गया।

 

 

error: Content is protected !!