Karnataka Election 2023: राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने पिछले चुनाव में बीजेपी को नहीं चुना.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधायकों को पैसे देकर लोकतंत्र को खत्म कर कर्नाटक में सरकार को लूटा है. बीजेपी ने पिछले 3 साल से सिर्फ कर्नाटक में भ्रष्टाचार किया है.
कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% सरकार कहा है, यानी ये लोग जो भी काम करते हैं उसमें जनता का 40% कमीशन चुराते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक आते हैं, लेकिन अपनी ही बातें करते हैं. मोदी जी बताइए, आपने पिछले 3 वर्षों में कर्नाटक के लिए क्या किया है और आप राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए क्या करेंगे?
यह चुनाव आपके बारे में नहीं है, यह कर्नाटक के भविष्य के बारे में है. आप कहते हैं कि कांग्रेस ने आपको 91 बार गाली दी, लेकिन वे कभी नहीं कहते कि आपने कर्नाटक के लिए क्या किया?