गांव पहुंचा तेंदुए का नन्हा शावक, देखें वीडियो

राजिम. जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के गनियारी गांव में आज तेंदुए का नन्हा शावक (leopard cub) दिखा. तेंदुए के शावक के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मजदूरों को तेंदुए का नन्हा शावक मिला. जिसके बाद शावक को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शावक को अपने कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम के समीप लगे जंगल में आज तड़के सुबह ग्रामीण रोजगार गारंटी में कार्य करने में लगे थे. वहीं मौके पर मजदूरों ने तेंदुए का नन्हा शावक दिखा. जिसके बाद मजदूरों ने फिंगेस्वर वन विभाग को इसकी सूचना दी. किसी अनहोनी घटना होने के पहले ही मौके पर वन अमला पहुंची और नन्हे शावक की सुरक्षा में जुट गए. वहीं आसपास मादा तेंदुआ होने की संभावना को देखते हुए गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

क्षेत्र में दतेल हांथी के बाद अब ग्रामीण खूंखार तेंदुआ के आमद से काफी दहशत में है. हालांकि, वन अमले ने सुरक्षा के एहतियात को लेकर नन्हे शावक को जंगल में निगरानी में छोड़ दिया है. साथ ही ग्रामीणों को मादा तेंदुवे से शतर्क रहने हिदायत भी दी गई है.

error: Content is protected !!