FD पर मिल रहा 7.75% ब्याज, है न शानदार ऑफर, जानें कौन सा बैंक दे रहा मौका?

नई दिल्ली. सरकारी से लेकर प्राइवेट तक कई बैंक इस समय एफडी (FD Rates) पर बंपर रिटर्न दे रहे हैं. मौजूदा समय में ब्याज दरों में हुई लगातार बढ़ोतरी के कारण निवेशकों को फिक्स डिपॉजिट (fixed deposits) पर ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है. कुछ बैंको ने तो अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम भी लॉन्च की है. निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक (Yes Bank) ने हाल ही में ₹2 करोड़ के तहत सावधि जमा पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दरें आज, 2 मई, 2023 से प्रभावी हैं.

संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से 10 सालों में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर प्रदान कर रहा है जो आम जनता के लिए 3.25% से 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.75% से 7.75% तक है. इसके अलावा बैंक अब 18 महीने से 36 महीने की जमा अवधि पर आम जनता के लिए 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.25% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है.

यस बैंक की एफडी दरें (Yes Bank FD Rates)
बैंक अब 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि बैंक अब अगले 15 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 3.70% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यस बैंक द्वारा दी जा रही ब्याज दरें 46 दिनों से 90 दिनों के लिए जमा राशि के लिए 4.10% और 91 दिनों से 180 दिनों के लिए जमा राशि के लिए 4.75% हैं.

181 और 271 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.00% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 272 और 1 वर्ष के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.25% की दर से ब्याज मिलेगा. यस बैंक 1 वर्ष से 18 महीने के बीच परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.50% की ब्याज दर और 18 महीने से 36 महीने की अवधि में परिपक्व होने पर 7.75% की दर से ब्याज देगा. 36 और 120 महीनों के बीच की अवधि के जमा के लिए लागू होने वाली ब्याज दर 7.00% है.

वरिष्ठ नागरिकों होगा दोगुना फायदा
यस रेस्पेक्ट फिक्स्ड डिपॉजिट पर, वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 3 साल से कम की अवधि के लिए नियमित दरों के अलावा 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी. जबकि यस रेस्पेक्ट प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट पर, वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल से 10 साल की अवधि के लिए नियमित दरों के अलावा 0.75% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी.

error: Content is protected !!