बेंगलुरु. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भरोसा जताया कि कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आएगी. कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी 80 के दशक से ही ऐसा कर रही है, उन्होंने पहले भगवान राम को ताले में रखा और अब बजरंग दल के नाम से भी उन्हें परहेज़ है.
बेंगलुरु के आडूगोड़ी जंक्शन से शुरू हुए केंद्रीय मंत्री के रोड शो के दौरान न्यूज18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुस्लिम आरक्षण संविधान विरोधी है और इसे कोई भी दल नहीं ला सकता. कांग्रेस द्वारा राज्य में मुस्लिम आरक्षण लाने के वादे से जुड़े सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस की सत्ता ही नहीं आने वाली, तो आरक्षण कहां से आएगा.’
#WATCH | #KarnatakaElections2023 | Union Home Minister Amit Shah holds a road show in B.T.M Layout Assembly constituency.
Party MP Tejasvi Surya is also with him. pic.twitter.com/qNGmhnwyJZ
— ANI (@ANI) May 2, 2023
केंद्रीय मंत्री का 2 किलोमीटर लंबा रोड बेंगलुरु के आडूगोड़ी जंक्शन से आरंभ हुआ, जो कि टोटल मॉल तक जाएगा. दरअसल, ये पूरा इलाका बीटीएम लेआउट विधानसभा में आता है, जहां से श्रीधर रेड्डी भाजपा के उम्मीदवार है. रोड शो के दौरान उनकी गाड़ी के साथ-साथ लोगों की काफी भीड़ भी चल रही है और इस दौरान जय श्रीराम और बजरंगबली के नारे भी लग रहे हैं. पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता बजरंगबली और भगवा बैनर लहराने के साथ ढोल नगाड़ों पर डांस कर रहे हैं.