9 Killed in shooting in Serbia capital Belgrade: सर्बिया के बेलग्रेड में बुधवार को एक 14 वर्षीय छात्र ने कक्षा में अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें आठ बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक गार्ड भी शामिल है. फायरिंग में एक शिक्षक और छह बच्चे घायल हो गए. गोलीबारी व्लादिस्लाव रिबनिकर प्राथमिक स्कूल में हुई. आरोपी कक्षा सात का छात्र है.
उसने अपने पिता की बंदूक से वारदात को अंजाम दिया था. एक अभिभावक मिलान मिलोसेविच ने कहा कि उनकी बेटी भी उसी कक्षा में मौजूद थी. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी. उन्होंने कहा कि छात्र ने पहले शिक्षक को गोली मारी थी. इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
आरोपी पढ़ने में अच्छा था, पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया
छात्राओं ने बताया कि गोली चलाने वाला लड़का काफी शांत और पढ़ने में काफी अच्छा था. उसने हाल ही में एडमिशन लिया था. पास के हाई स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की ने बताया कि बच्चे स्कूल से भाग रहे थे. वे चिल्ला रहे थे। वहां बड़ी संख्या में रिश्तेदार भी मौजूद थे. वे घबराए हुए थे.
दस साल पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी
गौरतलब है कि अमेरिका के मुकाबले सर्बिया में मास शूटिंग कम ही देखने को मिलती है. यहां बंदूक रखने को लेकर काफी सख्त कानून है. स्कूल में हाल के वर्षों में इस तरह की यह पहली घटना है. इससे पहले 2013 में भी सामूहिक गोलीबारी हुई थी, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी.