भोजन की तलाश में गांव पहुंचा भालू, भागकर किसान ने बचाई जान

पेंड्रा। पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाके में प्रेम बढ़ता ही जा रहा है। यहां आए दिन जंगली जानवर रिहायशी इलाके का रुख करने लगे हैं। इसी क्रम में अब की बार एक भालू भोजन की तलाश में जंगल से भटक कर मरवाही वन परिक्षेत्र के पिपरिया गाँव पंहुचा गया । जहां गांव के नजदीक खेत में काम कर रहे ग्रामीण किसान भालू से बाल-बाल बचे हैं। वहीं भालू को सड़क पर देखने राहगीरों की भीड़ लगा गई। जान जोखिम में डालकर ग्रामीण भालू को खदेड़ने में लगे हुए है।

दरअसल, मरवाही वन मंडल भालुओं का गढ़ माना जाता है, और यहां भालू सहित कई जंगली जानवरों का आए दिन खतरा बना रहता है। जंगलों में भालू और जंगली जानवरों के खाने पीने वन संरक्षण संवर्धन के लिए जामवंत परियोजना चलाई गई थी लेकिन वह योजना भी फेल हो चुका है, जिससे जगली जानवर जंगलों से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच रहे। भालू कभी खुद दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो कभी लोगों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

error: Content is protected !!