MP बीजेपी को फिर लगा झटका; पूर्व MLA कांग्रेस में शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। चुनावी साल में पार्टी एव नेताओं से नाराज पदाधिकारियों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सत्ताधारी बीजेपी को एक पूर्व विधायक ने बड़ा झटका दिया है।

बीजेपी के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से आगामी चुनावों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कांग्रेस पार्टी को चुनाव मैदान में टक्कर देने में मदद मिलेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद पूर्व विधायक राधेलाल बघेल को पार्टी से निष्कासित किया गया था। अमर्यादित टिप्पणी करते हुए राधेलाल बघेल का वीडियो भी सामने आया था। निष्कासन के बाद से ही वे पार्टी से नाराज चल रहे थे। इस दौरान वे कांग्रेस नेताओं से संपर्क कर अपना भविष्य टटोल रहे थे। अंततः उन्हें कांग्रेस में राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित देखते हुए पार्टी की सदस्यता ले ली है।

error: Content is protected !!