बालोद। शहर में शेयर एंड केयर की एक अनोखी पहल सामने आई है जैसा कि इस पहल संस्था के सदस्यों द्वारा गरीब तबके के लोगो के लिए हर हप्ते अलग अलग तरह के आयोजन होते है जिसमे गरीब वर्ग के लोगो के चेहरों पर एक अलग ही खुशी झलकती है। इस मुहिम में इस दिवाली एक अलग ही तरीके से खुशी देने के तरीके से शहर वासियों ने दिल से शेयर एन्ड केयर के सदस्यां को बधाई प्रेषित की।
संस्था की सदस्य हर्षा देवांगन ने बताया कि इस संस्था की शुरुआत कालेज के कुछ लोगो द्वारा शुरू की गई थी जो काफी सराहनीय पहल साबित हुई जिसकेबाद तरह तरह के आयोजन शुरू किए इस दिवाली में गरीबों के लिए कपड़ो एवं मिठाई का वितरण किया गया है । वही समय-समय पर फ्री राशन किट भी दिया जाता है । आस पास के लोगो ने बताया कि इस संस्था द्वारा कोरोना काल के समय लगभग सभी लोगो की काफी मदद भी की। वहीं इस त्यौहार में भी दी तेल, नमकीन, मिठाई और रंगोली आदि चीजे भी दी जिससे उनके घरो की तरह गरीबों का घर भी सुनहरा दिखे यही कोशिश हमेशा इस संस्था की रही है । वही संस्था को लोगो ने खूब प्यार और आशीर्वाद भी दिया ।
इस खास मौके पर जसदेव सिंह, सुशांत, ऋषभ, आशुतोष, हर्षा, पूजा, तानिया, दीक्षा, श्वेता, खुशबू, भावना एवं हर्षराज उपस्थित थे।