Karnataka Elections 2023: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में गलत भाषा का इस्तेमाल किया और जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने जब-जब मोदी जी के खिलाफ इस तरह की विषैली भाषा का उपयोग किया है, उनको मुंह की खानी पड़ी है. इस बार कर्नाटक के अंदर भी उनको कर्नाटक की जनता जवाब देगी.’
‘हमारी पार्टी ने खत्म किया मुस्लिम आरक्षण’
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘4% मुस्लिम आरक्षण हमारी पार्टी ने ही खत्म किया है क्योंकि वो गैर-संवैधानिक था. हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति के तहत ये मुस्लिम आरक्षण किया था, जिसको हमने हटा दिया है. हमारा यह फैसला संविधान सम्मत है.’
गृहमंत्री ने कहा, ‘मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर आप मुसलिम आरक्षण को 4% से बढ़ाकर 6% करना चाहते हो तो कांग्रेस पार्टी को ये स्पष्ट करना चाहिए कि वो किसका कम करेंगे. वो OBC, SC, ST, लिंगायत या फिर वोकलिंगा, किसका कम करेंगे?’
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन
बता दें कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम को समाप्त हो जाएगा. राज्य के तीन प्रमुख राजनीतिक दलों- भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इससे पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया.
बीजेपी का दक्षिण में एकमात्र दुर्ग
बीजेपी इस कोशिश में लगे है कि राज्य में लंबे समय से चली आ रहे सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को वह तोड़ दे. बीजेपी के लिए यह चुनाव इसलिए भी अहम है कि कर्नाटक दक्षिण भारत में उसका एकमात्र दुर्ग है.
कांग्रस और जेडीएस की यह है कोशिश
जबकि कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि वह यह चुनाव जीत कर 2024 के लोकसभा चुनाव खुद को विपक्षी दल के रूप में स्थापित कर ले. वहीं जेडीएस हमेशा की तरह यह उम्मीद लगा रहा है कि वह एक बार फिर राज्य की राजनीति में किंग मेकर की भूमिका निभाए.