बेरोजगारी भत्ता के खिलाफ BJP का उग्र प्रदर्शन; भाजयुमो ने घेरा रोजगार कार्यालय…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता के खिलाफ भाजपा का आंदोलन तेज हो चुका है. बेरोजगारी भत्ते के नियमों को शिथिल करने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेशभर में रोजगार कार्यालय का घेराव किया. घेराव करने निकले भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रोजगार कार्यालय के सामने लगे बेरिकेड को तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओ और पुलिस जवानों के बीच जमकर झूमाझटकी भी देखने को मिली है.
घेराव में भाजयुमो प्रभारी आलोक डंगस, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत सहित बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए. भाजयुमो ने सरकार पर युवाओं के हक छीनने का आरोप लगाया है. बेरोजगारी भत्ते में नियमों के जटिल होने के कारण बहुत सारे युवा बेरोजगारी भत्ते के लाभ से वंचित हो रहे है.

भाजयुमो प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस ने कहा, सरकार ने पिछले 4 सालों से युवाओं को ठगा है. अब प्रदेश के युवा अपनी हक की लड़ाई खुद लड़ने के लिस सड़को पर उतरे है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण युवाओं की आवाज को कुलचने के लिए सरकार पुलिस बल का दुरुपयोग कर रही है. पूरे प्रदेश में भाजयुमों युवाओं की आवाज बनकर सामने आई है. सरकार की नीति के खिलाफ हम रोजगार कार्यालय का घेराव कर रहे है. भविष्य में युवाओं के लिए हम सड़क की लड़ाई तेज करने वाले है.

भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा, इस प्रदेश में काँग्रेस सरकार ने महिलाओं के बाद सबसे ज्यादा युवाओं को ठगा है. युवाओं ने मतदान देकर काँग्रेस को सत्ता में लाए हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण अब तक 10 हजार युवाओं को भी रोजगार नही मिला है. सरकार सारे आंकड़े फर्जी जारी कर रहे है. अब प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुके है.

error: Content is protected !!