मां भानेश्वरी देवी का तैलचित्र भेंटकर, खुमरी पहनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सम्मानित किया

राजनांदगांव। ग्राम सिंघोला में प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी देवी जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी राजनंदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मां भानेश्वरी देवी से आशीर्वाद ग्रहण किया। तत्पश्चात मिनी स्टेडियम सिंघोला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश साहू ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया, तत्पश्चात पूरे पंचायत परिवार की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी को मां भानेश्वरी देवी की तैलचित्र, खुमरी पहनाकर एवं डंडा भेंटकर स्वागत सम्मान पंचायत पदाधिकारियों ने किया। ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश साहू ने रुपेन्द्र साहू मिडिया प्रभारी जिला साहू संघ को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को गांव के विभिन्न समस्याओं  को  लेकर अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा गया। जिस को गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यों के लिए विभिन्न कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जिसमें 30 लाख रूपए की सीसी रोड निर्माण कार्य मां भानेश्वरी मंदिर से प्रवेश द्वार तक, 25 लाख का सर्व समाज मंगल भवन, 15 लाख मां भानेश्वरी मंदिर प्रांगण में डोम निर्माण और तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख की स्वीकृति प्रदान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी को स्वीकृति प्रदान करने पर समाजिक पदाधिकारियों ,मंदिर समिति व पंचायत परिवार एवं ग्रामीण जनों ने माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणी साहू,ज़िला संगठन सचिव माधव साहू, संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ यशवंत साहू, महेश्वर साहू उपाध्यक्ष ज़िला साहू संघ , छनेंद्र साहू सदस्य अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश साहू, मोतीलाल साहू उपसरपंच, मनोज देवांगन पंचायत सचिव ,पंचगण सरोज साहू, लीलाबाई, विमला मारकंडे, हेमलता चंद्राकर, सुभाष चंद्राकर, उमेंद्र साहू ,मनीषा साहू नेमेश्वरी साहू ,धामेश्वरी पिस्दा, हीरा साहू, कमलेश्वरी साहू ,सरिता साहू, मोहन मारकंडे, मनीषा साहू, बुद्धदेव यादव ,खेमिन साहू, राकेश साहू ,राधाबाई, नोमेश साहू, श्वेता साहू रोजगार सहायक चंपा देवदास कोटवार, गिरधारी धनकर कंप्यूटर ऑपरेटर, कैलाश साहू ऑपरेटर ,विवेक जोशी, रोशन साहू ,भोज राम साहू सहित ग्रामीण जनों ने माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। यह जानकारी रूपेन्द्र साहू ने दी।

error: Content is protected !!