रायगढ़. रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन तीन चोटी 6116 मीटर पर सफलता प्राप्त करने के बाद अब माउंट एवरेस्ट फतह करने पहुंच गई हैं. पर्वतारोही याशी की फाइनल एवरेस्ट समिट यात्रा शुक्रवार रात से शुरू होगी. मौसम अनुकूल बना रहा तो आने वाले अगले 5, 6 दिनो में वो फाइनल सम्मिट करेंगी.
बता दें कि याशी जैन माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी को फतह करके तिरंगा संग बेटी बचाओ का परचम फहराएंगी और छत्तीसगढ़, रायगढ़ का नाम देश में रौशन करेंगी. याशी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य हैं. माउंट एवरेस्ट फतह करने का उनकी टीम का ये अभियान 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो 45 दिनों तक चलेगी.