भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा इस वक्त देश के कोने में है। उनके कथा कार्यक्रम और दिव्य दरबार में लोगों का हुजूम दिखाई पड़ता है। वहीं अब बाबा का कार्यक्रम 13 मई से 17 मई तक पटना में आयोजित होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में आतंकी हमले का खतरा बताया गया है। पटना जिला प्रशासन ने पहले की घटनाओं को देखते हुए ये आशंका जतायी है। जिला प्रशासन ने बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही वहां 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है।
जिलाधिकारी कार्यालय से इस बारे में पत्र जारी किया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय की ओऱ से जारी पत्र में कहा गया है कि विशेष शाखा के एसपी से प्राप्त सूचनानुसार बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का नौबतपुर थानान्तर्गत ग्राम तरेत में दिनांक 13.05.2023 शे 17.05.2023 तक “हनुमत कथा एवं दरबार” का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस मौके पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी,ने स्थल चिन्हित कर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति हेतु पूर्वानुमान प्रतिवेदन समर्पित किया है।
संवेदनशील है शास्त्री का कार्यक्रम
पटना के जिलाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि “विदित हो कि दिनांक 27.10.2013 को गांधी मैदान, पटना में आयोजित हुंकार रैली के अवसर पर सिरियल बम विस्फोट की घटना और उसके पश्चात् एन०आई०ए० एवं प्रशासनिक कार्रवाईयों के मद्देनजर उग्रवादी / आतंकवादी संगठनों द्वारा उनकी विध्वंसक नीति के तहत जान-माल की क्षति पहुंचाने हेतु आई०ई०डी० आदि के इस्तेमाल किये जाने की भी संभावना की आसूचना विशेष शाखा, बिहार, पटना द्वारा कार्यक्रम स्थल के पास स्थित गांधी मैदान में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के अवसर पर दी जाती रही है।”