राजनांदगांव। नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल बोरी के सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस परीक्षा में कक्षा दसवीं के 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, 35 छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 18 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए| कक्षा दसवीं में शाला के प्रेक्षा लोहिया ने 95.8%, भाविका जवहरानी 95%, जान्हवी जैन 94.2%, रिधिमा सिंग 93.2%, आनंद सदानी 93.4% प्रशंसा लोहिया 93.2%, आशका टाटिया 92.8%, आगम जैन एवं आदित्य पटेल 92.4% और गौरव बरडिया एवं प्रियांशु श्रीवास 92%, नीता देवांगन, काव्या चंद्राकर एवं नैतिक गुप्ता 91.8%, समृद्धि जैन 91%, मेघना साहू 90.4% अंक प्राप्त किए | कक्षा बारहवीं में शाला के मैथ्स, बायोलॉजी तथा कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा।
कक्षा बारहवीं में बायोलॉजी संकाय में स्नेहा पांडे 91.8%, मैथ्स संकाय में सोहर्ष कापसे 88.8% तथा कॉमर्स संकाय में भाव्या बाजपयी एवं भूमि चोपड़ा 86.6% एवं आगम टाटिया 85.6% अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया है। इस परीक्षा परिणाम की सफलता के लिए शाला के संचालक श्री नीरज बाजपेयी, श्रीमती सोनल बाजपेयी, एकेडमिक डॉयरेक्टर श्रीमती उर्मिला दीक्षित,प्राचार्या श्रीमती एकता गांधी एवं कोऑर्डिनेटर श्री अभिजीत मुखर्जी शाला परिवार के शिक्षकों द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई एवं इसका श्रेय शाला के सभी समर्पित शिक्षको एवं पालकों को दिया ।