रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कहा कि यह तो ट्रेलर है, जब सब के बयान होंगे तो बातें सामने आएंगी. मुख्यमंत्री के बयान से ऐसा दिखाई देता है कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के घेरे में उच्च पदस्थ कुर्सी तक आ सकती है.
बृजमोहन अग्रवाल ने वहीं नंद कुमार साय के बयान को लेकर कहा कि कहना अलग चीज है, और गढ़ना अलग चीज है. आने वाले समय में पता चलेगा कि बीजेपी में कितने आते हैं, और बीजेपी के कितने जाते हैं.
बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि उनके बयान से साफ हो गया है कि ईडी और सीबीआई भाजपा के इशारों पर काम कर रही है. सीबीआई क्या करने वाली इसके भाजपा नेता पहले ही घोषणा कर देते हैं. दरअसल, भाजपा राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह से केंद्रीय एजेंसियों का सहारा ले रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम बदला लेने की भावना से कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. नहीं तो अभी तक झलकी मामले में बृजमोहन अग्रवाल जेल में होते.