राजनांदगांव। नेशनल लोक अदालत में आज 13 मई को उपभोक्ता आयोग, में अध्यक्ष वाय.सी. गुप्त व सदस्य डॉ. आनंद ए वर्गीस एवं यामिनी रमेश एवं समस्त कर्मचारीगणों के साथ 12 बजे लोक अदालत का शुभारंभ गांधी जी के तैलचित्र पर फूल माला पहनाकर प्रारंभ की गयी। प्रारंभ में अध्यक्ष महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। अधिवक्तागण डी.के. जैन, गजेन्द्र बख्शी, विष्णु प्रसाद साव, जी.आर. लिल्हारे, राजेश वर्मा, ललित कश्यप एवं एच.एल. पटवा व अनूप वर्मा ने अपने-अपने प्रकरणों को आपसी सहमति से पंजाब नेशनल बैंक, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, बजाज एलायंस व बीमा कंपनी के कस अध्यक्ष व सदस्यों के मध्य पेश किया गया व सहमति पर केस को समाप्त किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चेलना वोहरा को 7,50,000/- (सात लाख पचास हजार रूपये) प्रदान करने हेतु बीमा कंपनी की सहमति पर तत्काल आदेश की कापी भी प्रदान की गयी। इस अवसर हैरी जोसफ विरूद्ध दिनेश दास के प्रकरण में भी आपसी समझौते पर जमीन की रजिस्ट्री की कापी के साथ सहमति प्रदान की गयी।
लोक अदात की सफलता हेतु परिवादी व अधिवक्तागण में उत्साह देखा गया व इस बात पर हर्ष व्यक्त किया गया कि राजनांदगांव में अब निरंतर उपभोक्ताओं के मामले का निराकरण शीघ्र किया जा रहा है।