कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी नए मुख्यमंत्री के बारे में फैसला लेने के लिए रविवार को शाम 5.30 बजे कांग्रेस विधानमंडल पार्टी (सीएलपी) की अपनी पहली बैठक आयोजित करने की तैयारी में है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में चुनावी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की रेस में सिद्धारमैया सबसे आगे हैं. वे एक लोकप्रिय नेता हैं, इसलिए कांग्रेस नेतृत्व उनको सीएम बनाने के पक्ष में है. जबकि डीके शिवकुमार की अध्यक्ष के रूप में मेहनत और उनके मैनेजमेंट कौशल को देखते हुए उनको डिप्टी सीएम और कई अहम मंत्रालयों का ऑफर दिया जा सकता है. कांग्रेस चाहती है कि कम से कम 2024 के चुनाव तक ओबीसी कुरबा समाज के सिद्धारमैया को ही सीएम बनाया जाए. ताकि लोकसभा चुनाव में भी डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के संयुक्त प्रयास से ज्यादा सीटें जीती जाएं. वोकालिग्गा समाज के डीके शिवकुमार, दलित समाज के जी परमेश्वर और लिंगायत समाज के एमबी पाटिल डिप्टी सीएम बनाएं जाएं, इस फॉर्मूले पर भी विचार चल रहा है.