SSC CHSL Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका, आवेदन शुरू

SSC CHSL Recruitment 2023: भारत सरकार (Central Govt) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने की चाहत हर किसी का होता है. इसके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2023 के तहत कई पदों पर भर्ती (SSC CHSL Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों (SSC CHSL Bharti 2023) पर आवेदन करना चाहते हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 8 जून तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती (SSC CHSL Recruitment) के जरिए कुल 1600 पदों को भरा जाएगा. पिछले साल सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ कार्यालयों के तहत भारत और विभिन्न संवैधानिक निकाय/ वैधानिक निकाय/ न्यायाधिकरण, आदि में ग्रुप सी पोस्ट जैसे लोअर डिवीजनल क्लर्क/ जूनियर सचिवालय असिस्टेंट (JSA), और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की भर्ती के लिए कुल 4500 रिक्तियां भरी गई थीं.

 तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 9 मई
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 8 जून

पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1600 रिक्तियों को भरा जाएगा.

योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

 आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

 सैलरी
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/ जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए)- वेतन स्तर -2 (19,900-63,200 रुपये)
डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर (DEO) वेतन स्तर -4- (रु. 25,500-81,100) और स्तर -5 (रु.
29,200-92,300)
डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर, ग्रेड ‘ए’-  वेतन स्तर -4 25,500 रुपये से 81,100 रुपये

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इस आधार पर किया जाएगा:
SSC CHSL TIER 1
SSC CHSL TIER 2
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
SSC CHSL Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
SSC CHSL Recruitment 2023 अप्लाई लिंक

SSC CHSL Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100/- रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

error: Content is protected !!