इस्लामाबाद। गृह युद्ध की ओर तेजी से बढ़ रहे पाकिस्तान में सोमवार का दिन भी गहमागहमी से भरा रहा. एक तरफ पाक संसद (नेशनल असेंबली) में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बिंदाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए समिति बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं दूसरी ओर संसद में चर्चा के दौरान सत्ताधारी दल के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को फांसी पर लटकाने की मांग कर डाली.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान का माहौल एकदम से बदल गया है. पहले पहल इमरान खान के समर्थकों ने पूरे देश में हंगामा मचाया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट और उसके बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान खान को राहत मिलने के बाद अब सत्ताधारी दल के समर्थक इस्लामाबाद सहित प्रदेश के अन्य शहरों में हंगामा मचाए हुए हैं.
सत्ताधारी गठबंधन (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) पीडीएम के नेता और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इमरान खान को जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए इस्लामाबाद में रेल लाइन क्रास करते हुए गेट को फांदकर सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्रवेश कर गए. यहां तक सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करने के सुझाव को दरकिनार करते हुए अपनी मनमर्जी करते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में घुस गए.
वहीं इमरान खान अपने मामले की सुनवाई के लिए लाहौर हाई कोर्ट में मौजूद हैं. इसके पहले इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी को लाहौर की अदालत ने 23 मई तक जमानत दे दी है.