CISCE Result 2023 : संत मेरीस इंग्लिश मीडियम स्कूल,रायपुर के छात्रों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायपुर। संत मेरीस इंग्लिश मीडियम स्कूल, पंडरी, रायपुर में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों का सी.आई.एस.सी.ई. बोर्ड के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा का परिणाम 100% रहा एवं सभी विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर स्कूल एवं अपने पालकों को गौरवान्वित किया है। कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के छात्र सम्यक जैन एवं कला संकाय की छात्रा जान्हवी वर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 95.50 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जान्हवी वर्मा ने राजनीति शास्त्र एवं शारीरिक शिक्षा विषयों में 100 अंक अर्जित किये विज्ञान संकाय की छात्रा मानसी 1 ठक्कर ने 94.25 प्रतिशत अर्जित करते हुए द्वितीय स्थान पर रही कॉमर्स संकाय से अभिजीत शर्मा एवं कला संकाय से ज्योति ध्रुव ने 93.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया एवं विज्ञान संकाय की छात्रा प्रेरणा नायडू 91.25 प्रतिशत प्राप्त कर पाँचवें स्थान पर रही। इसी श्रृंखला में कक्षा 10वीं की छात्रा बी भावना ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, चंचल साहू ने 94.40 प्रतिशत व वृंदा वाढेर ने 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 12वीं के 26 विद्यार्थी एवं कक्षा 10वीं के 18 विद्यार्थीयों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये एवं बाकि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस विशेष अवसर पर संत मेरीस इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालकों द्वारा समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकगणों को हार्दिक बधाईया देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!