रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में कथित शराब घोटाले मामले में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने BJP, केंद्र सरकार, ED और IT पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में कथित शराब घोटाले में 2000 करोड़ रुपये की वसूली की गई है. ये भ्रष्टाचार और सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस पूरे मनगढ़ंत आरोपों की पटकथा 3 साल पहले शुरू हुई थी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने ईडी के जरिए यह साजिश रची है. आईटी की रेड फेल, सबूत पेश नहीं कर पाए ईडी आईटी द्वारा की गई. उसी कार्रवाई के आधार पर कहानी गढ़ रहा है.
आनंद शुक्ला ने कहा कि जब ईडी भी सबूत पेश नहीं कर पाई तो बंदूक के बल पर लोगों को डरा धमका कर सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. सरकार में बैठे लोगों के नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
राज्य में गवाहों के साथ ईडी द्वारा किए जा रहे अत्याचार के संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सर्वोच्च न्यायालय में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लों और सभी अधिकारियों (गवाहों) पर आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री का झूठा नाम ले रहे हैं. इसके लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कपिल सिब्बल द्वारा यह भी बताया गया कि इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों को परेशान करने का मुख्य उद्देश्य केवल चुनावी वर्ष में राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को पंगु बनाना है. ऐसी घटना देश के किसी अन्य हिस्से में न कभी देखी गई और न ही सुनी गई. सिब्बल के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए, पीठ ने ईडी के वकील को जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.