महाकाल मंदिर में 200 करोड़ रुपए में बनेगा 2200 कमरों का भक्त निवास, अभिनेता सोनू सूद देंगे दान

उज्जैन. ज़रूरतमंदों और खासतौर से कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब महाकाल मंदिर के लिए भी दिल खोलकर दान करेंगे. वो यहां भक्त निवास बनाने के लिए महाकाल मंदिर समिति को दान देंगे. सोनू ने इसकी मंजूरी दे दी है. वो अपनी पत्नी सहित पिछले साल दिसंबर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए थे. तब उन्होंने भक्त निवास के लिए दान करने का वादा किया था.

महाकाल के दरबार में दुनिया भर से भक्त आते हैं और दान देते हैं. दिसंबर में अभिनेता सोनू सूद भी महाकाल के दरबार में माथा टेकने आए थे. तब उन्होंने यहां बनने वाले भक्त निवास के लिए दान देने की बात कही थी. उन्होंने महाकाल प्रबंधक समिति से वादा किया था कि प्लान तैयार करें मैं राशि देने के लिए तैयार हूं. अब प्लान तैयार होते ही सोनू सूद ने भक्त निवास के लिए राशि देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि दान की राशि कितनी होगी.

200 करोड़ में बनेगा भक्त निवास
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि भक्त निवास करीब 200 करोड़ रुपए में बनेगा. इंदौर उज्जैन रोड के दोनों तरफ पड़ी जमीन पर जी प्लस 4 महाकाल भक्त निवास बनाया जाएगा. इसमें 15 ब्लॉक रहेंगे. 100 फ़ीट के गार्डन सहित एडमिन ऑफिस, 2200 कमरों का भक्त निवास, 100 बस की पार्किंग, ई बस चार्जिंग, वेटिंग एरिया और अन्न क्षेत्र रहेगा. इस पूरे क्षेत्र को ग्रीन एरिया में बदला जाए

भक्त निवास में होंगे 2200 कमरे
सोनू सूद ने महाकाल मंदिर में फेज 2 के तहत चलने वाले कार्य के बारे में तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह से जानकारी ली थी. उन्होंने भक्त निवास के लिए दान देने की इच्छा जाहिर की थी. 32 एकड़ में बनने वाले भक्त निवास का प्लान तैयार होते ही महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने सोनू सूद को सूचना दी और उनसे चर्चा की. सोनू ने सहर्ष इसे स्वीकार कर लिया. हालांकि अब तक ये फाइनल नहीं हो पाया है कि सोनू सूद भक्त निवास के लिए कितनी राशि दान में देंगे.

error: Content is protected !!