Imran Khan Interim Bail: लाहौर एंटी टेरर कोर्ट (ATC) ने इमरान खान (Imran Khan) को बड़ी राहत दे दी है. 2 केस में इमरान को 2 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है. इमरान खान को जिन्ना हाउस में हमले समेत 2 केस में बेल मिल गई है. इस बीच खबर है कि एक प्रतिनिधिमंडल जमां पार्क जाएगा. सरकार का प्रतिनिधिमंडल बातचीत करेगा. इस दौरान तलाशी अभियान को लेकर भी चर्चा की जाएगी. कमिश्नर रंधावा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. बताया जा रहा है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई से वार्ता के लिए सरकार की वार्ता टीम जमां पार्क जाएगी. पाकिस्तान तहरीक के साथ बातचीत के लिए पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी के निर्देश पर शुक्रवार की नमाज के बाद लाहौर कमिश्नर मुहम्मद अली रंधावा की अध्यक्षता में टीम आज जमां पार्क पहुंचेगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार की टीम के दोपहर 2 बजे (पाक समयानुसार) जमां पार्क पहुंचने की संभावना है.
इमरान की पार्टी पर लगेगा बैन?
दूसरी तरफ, पाकिस्तान में PTI पर बैन लगाने की तैयारी की बात हो रही है. पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि PTI को आतंकी सगंठन करार देने की तैयारी है. कैबिनेट इस पर विचार कर रही है. जान लें कि एक तरफ इमरान खान की पार्टी को बैन करने की बातें की जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ इमरान खान शहबाज सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
पुलिस से एक कदम आगे चल रहे इमरान!
गौरतलब है कि पाकिस्तान में 9 मई को हुई हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने की तैयारी चल रही है. गुरुवार को इमरान के घर पुलिस धावा बोलने ही वाली थी कि इमरान खान ने एक मास्टर स्ट्रोक खेल दिया और पुलिस से पहले मीडिया से घर की जांच करवा दी. इमरान खान के इस दांव के बाद पंजाब पुलिस ने भी नया प्लान तैयार कर लिया है.
कार्यवाहक सूचना मंत्री ने उठाया ये कदम
इसको लेकर पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा कि आमने-सामने टक्कर की जगह हम लाहौर के कमिश्नर की निगरानी में इमरा खान के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे. जो उनसे मिलने का समय लेगा और जुमे की नमाज के बाद उनसे मुलाकात करेगा. वो इमरान खान से तलाशी अभियान चलाने की अनुमति मांगेगा. हालांकि, प्रतिनिधिमंडल के नाम पर जो प्लान बनाया गया है वह सीधे तौर इमरान पर धावा भी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रतिनिधिमंडल के साथ 400 पुलिसकर्मी भी जाएंगे.