मालगाड़ी के इंजन में आगजनी करने वाला नक्सली गिरफ्तार….

दंतेवाड़ा। थाना बचेली क्षेत्रान्तर्गत मालगाड़ी को रोक कर इंजन में आग लगाने व 2 वायरलेस सेट लूटने में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पुलिस के अनुसार 22 फरवरी 2022 को बचेली व भांसी के बीच नक्सलियों ने रेल पटरी पर नक्सली बैनर लगाकर मालगाड़ी को रोक कर इंजन में आग लगाई व 2 शासकीय वायरलेस सेट को लूटा गया था। उक्त अपराध पर थाना बचेली में धारा 147,148,149, 506(बी),395, 435 भा द वि, 25, 27 आम्र्स एक्ट, 150,151 रेल्वे अधि., 13(1), 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.नि.अधि., धारा 8 (1), (3), (5) छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम, लो सं नु नि अधि की धारा 3 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त प्रकरण में शामिल आरोपियों की पता-तलाश के लिए लगातार क्षेत्र में गस्त सर्च की जा रही थी। कल 21 मई को थाना बचेली पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को बचेली व भांसी के बीच रेल्वे पटरी की रेकी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम सोनू कारम उम्र 28 वर्ष निवासी पटेलपारा डुमरीपालनार, थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना व माओवादी संगठन में मिलिशिया प्लाटून कमांडर के पद पर कार्य करना व उक्त घटना में शामिल होना बताने पर 21 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला किया गया। क्षेत्र में लगातार गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त अन्य नक्सलियों एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!