नई दिल्ली. मेटा की सब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कंपनी WhatsApp ने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए ‘Global Security center’ लॉन्च किया है. इस फीचर्स के जरिए WhatsApp यूजर्स को सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए जानकारी मिलेगी. WhatsApp के इस सिक्योरिटी फीचर में यूजर्स को हिंदी और इंग्लिश के साथ 10 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा. आइए जानते हैं ‘Global Security center’ फीचर के बारे में….
WhatsApp ने गुरुवार को ‘Global Security center’ पेज लॉन्च किया है. इस पेज में सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में जानकारी दी है. जिसके जरिए WhatsApp यूजर्स को सेफ्टी फीचर्स के साथ इन बिल्ट फीचर्स की जानकारी मिलेगी. साथ ही WhatsApp खुद की सेफ्टी कंट्रोल कर सकेगा.