मोदी सरकार पर जमकर बरसे भूपेश बघेल, नोटबंदी को लेकर कही ये बात

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर नए संसद भवन के लोकार्पण और 2 हजार के नोट बदलने जाने पर बड़ा बयान दिया है। संसद भवन के लोकार्पण को लेकर CM भूपेश ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो बयान दिया है, उसके बाद हम इस विषय पर कुछ नही बोलेंगे। हम उन्हीं की लाइन पर बोलेंगे।

दो हजार के नोट बदलने पर सीएम भूपेश ने कहा कि 2000 के नोटो के लिए फिर से लाइन लगनी शुरू हो गई है। इन्हें लोगों को बस बैंको में लाइन लगाने में मजा आता है। जरूरत नहीं थी तो क्यों लेके आए, अब चल रहा था क्यों बंद किए? BJP नेता बताएं कि इस तरह से नोट बंद करने से क्या फायदा हुआ?

वहीं राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को लेकर अरुण साव के बयान पर सीएम भूपेश ने कहा कि यह शासकीय कार्यक्रम है और इसके लिए सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा। अरुण साव चाहते हैं कि अतिरिक्त कार्ड भेजा जाए तो हम उनको अतिरिक्त कार्ड भी भेज देंगे।

error: Content is protected !!