Adani Group Share Crash. निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते अरबपति गौतम अडानी की प्रमुख इकाई अदानी एंटरप्राइजेज में तीन दिन की तेजी बुधवार को अचानक थम गई. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 8% गिरकर दिन के निचले स्तर 2425.85 रुपये पर आ गया.
2.8 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, अडानी एंटरप्राइजेज समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे मूल्यवान स्टॉक है. हिंडनबर्ग के दावों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समूह की सकारात्मक रिपोर्ट के साथ, शेयरों में 3 दिनों से जबरदस्त उछाल देखा जा रहा था। बुधवार की गिरावट से पहले सिर्फ तीन दिनों में स्टॉक में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
बुधवार को शेयर बाजार की सुस्ती का असर अडानी ग्रुप के शेयरों में भी देखने को मिला. अदानी ग्रुप के 10 में से 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और गिरावट (Adani Shares Crash Today) दर्ज की गई। जबकि, सिर्फ 3 शेयरों में मजबूती देखने को मिली.
अदानी ग्रुप के 10 शेयर बुधवार को बाजार में बंद हुए
दोपहर 3 बजकर 59 मिनट पर अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 158.70 रुपये या 6.03% की गिरावट के साथ 2,475.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड को 15.80 रुपये या 2.15% की हानि हुई और स्टॉक 718.25 रुपये पर बंद हुआ.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर 4.55 रुपये या 0.46% की गिरावट के साथ 984.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
अडानी पावर लिमिटेड के शेयर 4.20 रुपये या 1.61% गिरकर 256.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
अदानी विल्मर लिमिटेड के शेयर 24.40 रुपये या 4.99% गिरकर 464.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
एसीसी सीमेंट (एसीसी लिमिटेड) के शेयर 39.05 रुपये या 2.15% की हानि के साथ 1,780.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का शेयर 5.00 रुपये या 1.17% की गिरावट के साथ 422.30 रुपये पर बंद हुआ.
इन शेयरों में मजबूती
NDTV (नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड) का शेयर 9.80 रुपये या 4.99% की बढ़त के साथ 206.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयर 43.40 रुपये या 5.00% की बढ़त के साथ 911.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
अदानी टोटल (Adani Total Gas Ltd) के शेयर 37.90 रुपये या 5.00% बढ़कर 796.50 रुपये प्रति शेयर हो गए.