पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केन्द्र एवं जिले के सभी थाना/चौकी में झीरम घाटी में शहीद हुये जनप्रतिनिधि एवं सुरक्षाबलों की स्मृति में शपथ दिलाई
राजनांदगांव। 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हमले में शहीद हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों की स्मृति में प्रतिवर्ष 25 मई को ‘‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’’ के रूप में मनाया जाना शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर आज 25 मई को कार्यालय पुलिस अधीक्षक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले द्वारा कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे का सपथ दिलाया गया एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसी तरह रक्षित निरीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में तथा थाना/चौकी के प्रभाररियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी में वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई एवं 2 मिनट का मौन रखा गया।