Sports News. भारतीय टीम इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) फाइनल के लिए इंग्लैंड में हैं. IPL के मौजूदा सत्र से बाहर हो चुकी टीमों के खिलाड़ी (WTC फाइनल के लिए चयनित खिलाड़ी) भारतीय टीम प्रबंधन और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में लंदन में अभ्यास भी शुरू कर चुके हैं. इनमें विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ी शामिल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल (WTC Final) ओवल मैदान पर सात जून से खेला जाएगा. इससे पहले BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों के फनी प्रैक्टिस वीडियों को शेयर किया है.
बता दें कि, BCCI ने अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उमेश यादव, शार्दुल, अक्षर समेत अन्य खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्य कैच का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. यहां खिलाड़ियों ने मस्ती के लिए एक फनी अभ्यास किया, जिसमें खिलाड़ी एकाग्रता को बेहतर करने के लिए बीच से एक दूसरे को कैच दे रहे थे. इस दौरान सभी खिलाड़ियों की भी हंसी छूट रही थी. दरअसल, खिलाड़ियों ने गोलाकार घेरा बना रखा है और सभी एक-दूसरे को गेंद पास कर रहे जिसे देखकर प्रशंसकों की भी हंसी नहीं रूक रही है.
WTC Final के लिए भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ी जो अभी आईपीएल खेल रहे हैं, वो 28 मई को फाइनल के बाद लंदन जाएंगे. वहीं, ग्रुप स्टेज के बाद बाहर हो चुकी टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचकर अभ्यास शुरू कर चुके हैं. कोहली, सिराज, शार्दुल, अक्षर, उमेश आदि खिलाड़ी लंदन में अभ्यास कर रहे हैं. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ भी लंदन में हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून तक खेला जाएगा. 2021-2023 की तालिका में ऑस्ट्रेलिया और भारत ने क्रमश पहला और दूसरा स्थान प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई. यह डब्ल्यूटीसी फाइनल का दूसरा संस्करण है. इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था.
देखिए वीडियो-
Get your friends, form a circle and replicate this fun drill! 😉😀😀🏏#TeamIndia pic.twitter.com/X6iOuXPrhY
— BCCI (@BCCI) May 26, 2023