नए संसद के उद्घाटन से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए खुद को भाग्यशाली बताया है. उन्होंने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें संसद के दोनों भवनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जन प्रतिनिधि के रूप में काम करने का मौका मिल रहा है.
अमित शाह ने ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, “नए संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है. ये संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है. मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुराने और अब इस नए संसद भवन में एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करूंगा. देशवासी इसके उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं.”
The New Parliament building is an architectural marvel that represents the resolve of 1.4 billion Indians to build a new nation under the leadership of PM @narendramodi Ji.#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/NMbiDEAPou
— Amit Shah (@AmitShah) May 27, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए संसद भवन को हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण बताते हुए कहा है कि देशवासी इसके उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं.अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शेयर किए गए नए संसद भवन के वीडियो को शनिवार को रिट्वीट करते हुए कहा, नये संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है. यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है.
पीएम मोदी ने शेयर की वीडियो
नये संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है। यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है। मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में पुराने और अब इस नये संसद भवन में एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करूँगा। देशवासी इसके… https://t.co/Kr04KgSmjH
— Amit Shah (@AmitShah) May 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट की थी. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा था कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है. मेरा एक विशेष अनुरोध है- इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है. मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा. #MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें.
28 मई को होगा नई संसद भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस पर जमकर सियासत हो रही है. तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि देश की संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए, प्रधानमंत्री के हाथों नहीं.
इतना ही नहीं अब तक 21 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह के बायकॉट का ऐलान भी किया है. हालांकि, एनडीए के घटक समेत 25 दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का ऐलान किया है.
नया भवन सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का एक हिस्सा है और इसका शिलान्यास दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था. नए भवन में 1,272 सदस्यों (888 लोकसभा, 384 राज्यसभा) के बैठने की क्षमता है.