नई दिल्ली. ईरान (Iran) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तनाव ने जंग का रूप ले लिया है. दोनों देश आपस में भीड़ गए हैं. और एक दूसरे पर रॉकेट-मिसाइल से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. इस बीच खबर है कि तालिबान (Taliban) ईरान की सीमा के पास भारी हथियारों को स्थानांतरित कर रहा है और तैनात कर रहा है. दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप तालिबान और ईरानियों के बीच संघर्ष हुआ है, जिसमें दोनों पक्षों की जानें गई हैं.
तालिबान के नेता अब्दुल हमीद ने एक अपील जारी की है. अपील में तालिबान ने कहा है कि ‘हमारी ताकत का परीक्षण न करें, आप पश्चिमी लोगों के साथ पर्दे के पीछे हैं, और हम सच्चे मुसलमान. अगर इस्लामिक अमीरात के बुजुर्ग हमें अनुमति देते हैं, तो हम तेहरान को जीत लेंगे.’ रॉयटर्स के अनुसार ईरान ने अफगानिस्तान के तालिबान शासकों पर हेलमंद नदी से ईरान के सूखे पूर्वी क्षेत्रों में पानी के प्रवाह को प्रतिबंधित करके 1973 की संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. हालांकि तालिबान ने इस आरोप से इनकार किया है.