महिला पहलवानों के समर्थन में उतरीं मायावती, कहा…..

लखनऊ. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को पुलिस ने रविवार को हटा दिया. बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ी यौन शोषण का आरोप लगा रहीं हैं. पहलवानों के आंदोलन को बसपा सुप्रीमो मायावती ने समर्थन दिया है.

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि ‘विश्व कुश्ती में भारत का नाम रोशन करने वाली भारतीय बेटियां कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख पर शोषण का आरोप लगा रही हैं. उनके गंभीर आरोपों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन करने को मजबूर हैं. इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केंद्र सरकार को जरूर आगे आना चाहिए.’

बता दें कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को रविवार को पुलिस ने जबरन हटा दिया और उनके तंबू भी उखाड़ दिए. प्रदर्शन कर रही महिला खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर शोषण का आरोप लगाया है. उसके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसको लेकर पहलवानों में भारी आक्रोश है.

error: Content is protected !!