परिचय सम्मेलन में दूसरी बार जीवनसाथी चुनने 75 ने जताई इच्छा…

रायपुर। राजधानी रायपुर में सेंकेंड मैरिज के उम्मीदवारों का परिचय सम्मेलन तेरा साथ संस्था द्वारा पंडरी के एक होटल में करवाया गया। इसमें करीब 75 उम्मीदवारों को दूसरी बार जीवन साथी चुनने के लिए इच्छा जताई। आधा दर्जन की बात पक्की होने के करीब है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, अध्यक्षता समाजसेवी जॉन राजेश पॉल व विशेष अतिथि नगर निमग के एल्डरमेन सुनील भुवाल थे।
आयोजक मैरी सिंह व किरण सिंग ने बताया कि परिचय सम्मेलन आफ-लाइन व ऑनलाइन दोनों तरह से हुआ। इसमें दिल्ली, राजस्थान ,गुजरात समेत कई राज्यों के उम्मीदवार भी शामिल हुए। डाक्टर, इंजीनियर बिजनेसमैन व सर्विस क्लास उम्मीदवारों ने भी पंजीयन कराया। तेरा साथ संस्था ने इससे पूर्व मायाराम सुरजन ऑडिटोरियम में भी अविवाहित युवक – युवतियों का पिरचय सम्मेलन कराया था। विधायक जुनेजा ने विवाह के इच्छुक उम्मीदवारों को सफल जीवन की शुभकामनाएं देते हुए सीख दी कि वे एक -दूसरे समन्वय बनाकर चले। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जो घटनाएं हो रही हैं वे समाज के गिरते स्तर की वजह से है। यह दुख की बात है। इसलिए धर्म व संस्कृति की परंपराओं का पालन कर दांपत्य जीवन व्यतीत करें। जुनेजा ने महिलाओं के जीवन के हर क्षेत्र में आगे आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। अध्यक्षत कर रहे श्री पॉल व विशेष अतिथि श्री भुवाल ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया। सर्व धर्म के थे

error: Content is protected !!