किसानों को समय पर मिले खाद बीज और दवाइयां : कलेक्टर

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नाबार्ड के अंतर्गत कृषि समूह के अधिकारियों और जिले के अंतर्गत कृषि साख समिति के सीईओ की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में जो भी लक्ष्य दिया गया है, उसे केंद्रित करते हुए लक्ष्य पूर्ति की दिशा में सभी कृषि स्वास्थ समिति कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित दाम और समय पर खाद, बीज एवं दवाइयां सहज उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने बैठक में कृषि साख समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को किसानों की मांग के अनुसार खाद-बीज उपलब्ध कराने कहा। बैठक में कृषि साख समिति के अंतर्गत पंजीकृत किसानों की संख्या और उन्हें आज की स्थिति में उपलब्ध कराए गए योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को ऋण स्वीकृति और योजनाओं से लाभान्वित करने कहा।

error: Content is protected !!