VIVO ने हाल ही में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन V27 प्रो लॉन्च किया था, जो कंपनी के लोकप्रिय मिड रेंज वी-सीरीज स्मार्टफोन में से एक है. फोन में एक शानदार डिजाइन और एक शानदार रंग बदलने वाला बैक है. हालांकि 40 हजार रुपए की बजट वाले यूजर अभी भी ये सोच रहे होंगे कि क्या ये उनके लिए अच्छा ऑप्शन है या नहीं तो इस चिंता को दूर करने के लिए रिव्यू लेकर आये हैं. फोन के बॉक्स में एक चार्जर, एक सिम इजेक्टर टूल और एक चार्जिंग केबल, एक एडॉप्टर मिलता है. फोन में आपको एक प्लास्टिक का बैक कवर भी मिलता है.
डिजाइन और डिस्प्ले
Vivo V27 Pro में कंपनी ने सबसे ज्यादा डिजाइन पर फोकस किया है. फोन की एक बड़ी खासियत ये भी है कि काफी पतला और लाइट वेट है. इसकी थिकनेस 7.33mm है. रियर पैनल प्लास्टिक का है, लेकिन इसे टेक्स्चर फिनिश दी गई है. रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ राउंड LED फ्लैश लाइट मिलती है, जो इसके डिजाइन को दूसरों से अलग बनाती है.
इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो एक बार फिर ट्रेंड में है. इसके अलावा राइट साइड में ही पावर बटन्स और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसका वेट बैलेंस भी अच्छा किया है. स्टाइलिश डिजाइन वाला ये स्मार्टफोन 182 ग्राम का है. कुल मिलाकर इसका डिजाइन लोगों का ध्यान खींचता है.
परफॉर्मेंस
Vivo V27 Pro में 4nm MediaTek Dimensity 8200 SoC दिया गया है जिसके साथ 12 जीबी तक की रैम दी गई है. हालांकि, हमारे पास इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आया है. 12 जीबी रैम वेरिएंट और भी पावरफुल रहेगा. 8 जीबी रैम वेरिएंट की बात करें तो यह भी कुछ कम नहीं है. शुरुआती दौर में फोन काफी अच्छा काम कर रहा है. इसकी रैम को आप 8 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं. इसके बाद फोन की रैम 16 जीबी तक हो जाएगी.
देखा जाए तो इसके फीचर्स कोई बुरी डील तो नहीं लग रहे हैं. फोन से मल्टीटास्किंग करना बेहद ही स्मूद है. आप एक साथ 15 से 20 ऐप्स पर काम कर सकते हैं. एक ऐप से दूसरी ऐप पर स्विच करना बेहद ही आसान है. बैकग्राउंड में ऐप्स अगर एक्टिव भी रहती हैं तो भी फोन में हैंग या लैग इश्यू नहीं आएगा. चाहें आप फोन में इंटरनेट ब्राउज करें या फिर सोशल मीडिया, आपको मल्टीटास्किंग का एक्सपीरियंस में मजा आने वाला है.
बता दें कि फोन कई बार इंटेंस यूज पर गर्म हो जाता है, लेकिन फिर भी इस पर आसानी से गेमिंग की जा सकती है. वहीं सॉफ्यवेयर की बात करें तो इसमें Android 13 पर बेस्ड FunTouch OS मिलता है. कंपनी ने OS को पहले से बेहतर जरूर किया है, लेकिन इसके बाद भी आपको इसमें कई ब्लोटवेयर्स मिल जाते हैं. इन ब्लोटवेयर्स को आप डिलीट जरूर कर सकते हैं, लेकिन कंपनी इन्हें रिमूव कर देती तो ज्यादा बेहतर होता है. कुल मिलाकर स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में ठीक है और डेली यूज में कोई दिक्कत नहीं मिलती है. इस सेगमेंट में शिकायत सिर्फ प्रोसेसर से है.
कैमरा
Vivo V27 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है. वीवो के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे की तरफ ऑटोफोकस के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है. अगर आप नेचुरल लाइट में इमेज को क्लिक करते हैं तो फोन बेहतर शॉट्स क्लिक करता है, जैसा हमने निचे इमेज क्लिक किया है.
फोन इमेज की डिटेलिंग अच्छी रखता है और नेचुरल कलर के साथ इमेज क्लिक करता है. कुल मिलाकर, फोन के बैक कैमरे और फ्रंट कैमरे से अच्छी इमेज क्लिक होती हैं. रात के टाइम क्लिक की हुई इमेज काफी अच्छी आई हैं. इमेज में डिटेलिंग के साथ नेचुरल कलर देखने को मिलता है. फोन का फ्रंट कैमरा भी काफी अच्छी सेल्फी क्लिक करता है. फोन के कैमरे से मुझे कोई शिकायत नहीं है.
बैटरी
बैटरी के मामले में भी फोन दमदार लग रहा है. फोन में 4600 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अगर आप फोन का मॉडरेट यूज कर रहे हैं तो फोन की बैटरी एक दिन से ज्यादा चल जाएगी. लेकिन अगर आप फोन का बहुत इस्तेमाल करते हैं जैसे कि गेम खेलते हैं, वीडियो देखते हैं या फिर सोशल मीडिया ब्राउज करते हैं तो फोन की बैटरी एक दिन तक चल सकती है. फोन की बैटरी 0 से 100 फीसद तक चार्ज होने में 1 घंटे से भी कम का समय लेती है.
हमारा ओपिनियन
Vivo V27 Pro के इस्तेमाल करने के बाद, यह स्पष्ट है कि फोन उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है जो 40,000 से कम कीमत के फोन की तलाश कर रहे हैं. ये फोन उन यूजर के लिए अच्छा ऑप्शन है जो कैमरा अच्छा चाहते हैं या गेमिंग करते है या ऐसे यूजर जो स्लिम और लाइट फोन पसंद करते हैं. कुल मिलाकर इस कीमत में इतने सरे फीचर के साथ इस फोन का मिलना काफी अच्छी डील है.