नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बताया कि देश में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को हरी झंडी मिल गई है. यह सहकारिता क्षेत्र में बड़ा फैसला है. अभी देश में 1450 लाख टन खाद्यान्न के भंडारण की क्षमता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के बेसिस पर पहले 10 जिलों में लागू किया जाएगा. इस पर एक लाख करोड़ रुपए का खर्च होगा.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना की मदद से भंडारण की कमी की वजह से जो अनाज की बर्बादी होती थी वह भी रुकेगी.