दिल्ली. महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में महिला पहलवानों ने जंतर-मंतर में एक महीने से अधिक धरने पर बैठकर कार्रवाई करने की मांग की. इतना ही नहीं कार्रवाई में देरी होने पर पहलवानों ने गंगा में मेडल तक बहाने की चेतावनी दी थी. हालांकि, किसान नेता के मनाने पर उन्होंने फैसला बदल लिया. इसके साथ ही नरेश टिकैत ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है. अब भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने पहलवानों पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने ये तक कह दिया है कि सबूत है तो पुलिस को दो.
आगे बृजभूषण सिंह ने कहा, आरोप लगाए जाने के बाद से मैं पूछ रहा हूं कि ये सब कहां और कब हुआ. मैं अयोध्या से हूं, जहां वचन के लिए प्राण दे दिए जाते हैं. मुझ पर आरोप लगे 4 महीने हो चुके हैं. मैं फिर दोहरा रहा हूं कि मुझ पर एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी पर झूल जाऊंगा. मैं अपने बयान पर आज भी बरकरार हूं.
इतना ही नहीं बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के गंगा में मेडल बहाने को उन्होंने इमोशनल ड्रामा बताया. बृजभूषण ने कहा, गंगा में मेडल बहाने से कुछ हासिल नहीं होगा. यह इमोशनल ड्रामा है. पुलिस को सबूत दो. कोर्ट मुझे फांसी पर चढ़ा देगा.
बृजभूषण ने आगे कहा, इन बच्चों की कामयाबी में मेरा हाथ है. मेरा इनसे बैर नहीं है. ये 10 दिन पहले मुझे अपनी कामयाबी का श्रेय दे रहे थे. मेरे कार्यकाल में ओलंपिक के 7 में से 5 मेडल आए. जो टीम कभी 18वें पायदान पर थी, वो 5वें नंबर पर आ गई. अब मुझे आगे बड़ा काम करना है.