केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान:मणिपुर हिंसा की जांच के लिए समिति का गठन…

नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर दौरे पर हैं. इस दौरान एक गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए हम काम कर रहे हैं. हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा. आयोग की अगुवाई हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस करेंगे. शांति समिति का गठन किया जा रहा है.’ इसके अलावा प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि मणिपुर सरकार डीबीटी के माध्यम से मृतक पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करेगी. केंद्र सरकार भी डीबीटी के माध्यम से मृतक पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देगी. मणिपुर में हिंसा के पीड़ितों के लिए राहत उपाय किये जा रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हिंसक घटनाओं की जांच के लिए मणिपुर में कई एजेंसियां ​​काम कर रही हैं. साजिश की ओर इशारा करने वाली हिंसा की 6 घटनाओं की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की जाएगी. हम सुनिश्चित करेंगे कि जांच निष्पक्ष हो.’

error: Content is protected !!