राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय ऑटोनामस स्नातकोत्तर महाविद्याल में देश के 200 ऑटोनामस कॉलेज के मध्य 34वां रैंक तथा राज्य स्तर पर 4 था रैंक प्राप्त किया है। एजुकेशन वर्ल्ड गव्हरमेंट ऑटोनामस कॉलेज रैकिंग 2023-24 अनुसार देश में लगभग 200 ऑटोनामस कॉलेज है, जिनका 05 विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए रैकिंग जारी की जाती है। इस रैकिंग में जहां दिग्विजय महाविद्यालय 52वें स्थान पर था, वहीं 2023-24 में 34वें स्थान पर पहुंच गया है, साथ ही राज्य स्तर पर 4 था स्थान प्राप्त किया है। 2020-21 में महाविद्यालय को जहां 700 में 409 अंक प्राप्त हुए थे, वहीं इस वर्ष 700 में 447 अंक प्राप्त हुए है। महाविद्यालय के इस उपलब्धि पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने पूरे महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एल. टांडेकर ने कहा कि महाविद्यालय का रैकिंग में ऊपर आना हर्ष का विषय है और इसके लिए महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, जनभागीदारी समिति के सभी सम्माननीय सदस्यगण, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक/सहा.प्राध्यापक/अतिथि शिक्षक/ अधिकारीगण एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। हम सभी मिलकर महाविद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास, फैकल्टी डेव्हलोपमेंट, विद्यार्थियों के सुविधाओं, विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों आदि पर अधिक से अधिक कार्य करेंगे, ताकि महाविद्यालय आने वाले वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।