राजनांदगांव। पति के बॉस को महिला ने पहले अपने दोस्ती के जाल में फंसाया। फिर विभिन्न बहानों से कई किश्तों में 47 लाख रुपये नगद वसूल लिए। जब पीड़ित ने उससे रकम वापस मांगा तो उसे दुष्कर्म के केस में फ़ंसवाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ब्लैकमेलर महिला के खिलाफ अवैध वसूली और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
रायपुर निवासी मिथुन बनर्जी एक फार्मा कंपनी में रीजनल मैनेजर है। कुछ समय पहले उन्होंने शांति नगर इलाके में रहने वाले युवक को अपनी कंपनी को एमआर की नौकरी दी। इसके बाद से युवक के घर मे उनका आना जाना शुरू हो गया। इस दौरान एमआर की पत्नी से भी मिथुन बनर्जी की जान पहचान हो गई। और दोनो ने अपने नंबर एक्सचेंज कर लिए। फोन पर बात करते करते दोनों की दोस्ती हो गई। इस दौरान महिला ने कभी कोचिंग, कभी बच्चे की बीमारी और कभी हार्ट अटैक आने की दुहाई देकर बारी बारी कुल 47 लाख रुपये ले लिए। हर बार महिला कुछ समय बाद रकम की व्यवस्था कर एक साथ लौटाने का झांसा देती थी और विश्वास दिलाते हुए और रकम मांग लेती थी।
मिथुन बनर्जी ने जब रकम वापस मांगी तो महिला कुछ दिनों तक तो थोड़े टाइम में रुपयों की व्यवस्था कर रकम वापस लौटने की बात कहती रही। फिर भी महिला ने रुपये नही लौटाए और उसका रवैया बदल गया। मिथुन के रकम वापस मांगने पर महिला ने उसे झूठे दुष्कर्म के मामले में फ़ंसवाने की धमकी दी। जिससे परेशान होकर महिला के खिलाफ मिथुन बनर्जी ने बसंतपुर थाना में शिकायत दी। जिस पर बसंतपुर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ जबरन वसूली और धमकी देने का अपराध दर्ज कर लिया है और महिला की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.