वाशिंगटन. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी (Secular Party) है, मुस्लिम लीग के बारे में कुछ भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है. केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (Indian Union Muslim League-IUML) के साथ कांग्रेस (Congress) के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये टिप्पणी की. राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस व्यक्ति ने सवाल भेजा है, उसने मुस्लिम लीग के बारे में अध्ययन नहीं किया है. राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. गौरतलब है कि केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ गठबंधन की एक सहयोगी पार्टी है. संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने से पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में केरल के वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था.
#WATCH | Washington, DC: …" Muslim League is a completely secular party, there is nothing non-secular about the Muslim League…": Congress leader Rahul Gandhi on being asked about Congress's alliance with Indian Union Muslim League (IUML) in Kerala pic.twitter.com/wXWa7t1bb0
— ANI (@ANI) June 1, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘2024 का चुनाव सामने है, राहुल गांधी जो कुछ भी कहना चाहते हैं, उन्हें यहां जनता के बीच आकर बोलना चाहिए. वे विदेशी धरती पर देश का अपमान क्यों कर रहे हैं? उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.’
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इंडियन मुस्लिम लीग पार्टी को पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष बताने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. किरेन रिजिजू ने यह भी सवाल किया कि धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना की मुस्लिम लीग एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी कैसे हो सकती है. रिजिजू ने ट्विटर पर कहा कि ‘जिन्ना की मुस्लिम लीग एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है? धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है? बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भा