ट्रेन हादसे पर PM मोदी ने की इमरजेंसी मीटिंग,मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 288 हुआ

Train Accident In Balasore: ओडिशा (Odisha) में शुक्रवार की शाम भयावह ट्रेन हादसे (Train Accident) की घटना हो गई. बालासोर (Balasore) में स्टेशन के नजदीक ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच में टक्कर हो गई. इन दोनों ट्रेनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल ट्रेन रेलवे ट्रैक से उतर गई. ट्रेन के कई बोगियां दूसरी पटरी पर जा गिरीं. लोग अभी कुछ समझ पाते कि तब तक यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक ट्रेन इन डिब्बों से टकरा गई. इसके बाद उस रेलगाड़ी की 3-4 बोगियां भी पटरी से उतर गईं. तीन ट्रेनों की भिड़ंत के बाद डिब्बे पटरियों पर ताश के पत्तों के जैसे बिखर गए. बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में 288 लोगों के मारे जाने की खबर अब तक आई है. इसके अलावा 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर जा सकते हैं. पीएम मोदी मौके पर जाकर हालात का जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग

जान लें कि पीएम मोदी ने ओडिशा रेल हादसे पर हाईलेवल मीटिंग की. बैठक में दुर्घटना की समीक्षा की गई. बालासोर रेल हादसा इतना भयावह था कि पल भर में ही चीख-पुकार शुरू हो गई. डिब्बों के भीतर बैठे यात्री कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे. कई यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं, कई यात्री लहूलुहान हो गए. फिर टाइम बीतने के साथ शवों का अंबार लग गया. लोगों के सबसे बड़ी चुनौती जान बचाने की थी. मौके पर जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. स्थानीय लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ट्रेन के डिब्बों अंदर फंसे लोगों को गैस कटर से डिब्बा काटकर निकाला गया.

error: Content is protected !!