बताया जा रहा है कि रुबिका लियाकत पिछले साल लॉन्च हुए नए हिंदी न्यूज चैनल से अपनी नई पारी शुरू कर सकती हैं. ऐसे समय में जब छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में अहम विधानसभा चुनाव की वजह से सियासी पारा गर्म रहने वाला है, तब रुबिका लियाकत की कमी निश्चित तौर पर एबीपी न्यूज के दर्शकों को खलेगी.
मूलरूप से उदयपुर की रहने वाली रुबिका मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया है. ग्रेजुएशन के बाद वह ‘लाइव इंडिया’ का हिस्सा बन गईं. जून 2007 से लेकर सितंबर 2008 तक वह ‘लाइव इंडिया’ से जुड़ीं रहीं. 2008 में नए लॉन्च हुए चैनल ‘NEWS 24’ में बतौर एंकर उन्होंने काम किया था.
उसके बाद उन्होंने Zee News के साथ रिपोर्टिंग और एंकरिंग की पारी शुरू की. खबरों की समझ, भाषा कौशल और लगभग हर क्षेत्र पर पकड़ के चलते जल्द ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान स्थापित की. इसके बाद वह 2018 में ABP News में आ गईं थीं. यहां भी उन्होंने तीखे सवालों और तेज-तर्रार तेवर से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं.