Share Market: सेंसेक्स ने मारी छलांग, निफ्टी में भी तेजी, हरे निशान में शेयर मार्केट बंद

Sensex and Nifty: आज सेंसेक्स ने 62943.20 का हाई बनाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने आज 240.36 अंक (0.38%) की तेजी के साथ 62787.47 के स्तर पर क्लोजिंग दी. वहीं निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली. निफ्टी ने आज 18640.15 के स्तर का हाई लगाया. इसके बाद निफ्टी 59.75 अंक (0.32%) की तेजी के साथ 18593.85 के स्तर पर बंद हुई.

Share Market Update: नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार में अच्छी हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सोमवार को हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में जहां 200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली तो वहीं निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की तेजी आई. इसके साथ ही कई शेयरों ने भी आज शानदार प्रदर्शन किया.
2/5

आज सेंसेक्स ने 62943.20 का हाई बनाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने आज 240.36 अंक (0.38%) की तेजी के साथ 62787.47 के स्तर पर क्लोजिंग दी. वहीं निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली. निफ्टी ने आज 18640.15 के स्तर का हाई लगाया. इसके बाद निफ्टी 59.75 अंक (0.32%) की तेजी के साथ 18593.85 के स्तर पर बंद हुई.

3/5

आज के बाजार में निफ्टी के टॉप गेनर्स में Mahindra & Mahindra, Axis Bank, Tata Motors, Larsen & Toubro और Grasim Industries रहे. इसके अलावा निफ्टी के टॉप लूजर्स में Divis Laboratories, Tech Mahindra, Asian Paints, Nestle India और BPCL रहे. इसके साथ ही Auto, Capital Goods में 1 फीसदी की तेजी आई. IT, FMCG में गिरावट देखने को मिली.
4/5

अनुकूल घरेलू आर्थिक संकेतकों के निरंतर फ्लो के कारण इक्विटी बाजार स्थिरता बनाए हुए है. अपेक्षा से अधिक मजबूत घरेलू पीएमआई आंकड़े, ऑटो बिक्री में अनुक्रमिक वृद्धि और बैंक लोन में मजबूत विस्तार भारत की विकास संभावनाओं में निवेशकों का विश्वास पैदा कर रहे हैं. दूसरी ओर अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने एक मिश्रित तस्वीर पेश की, जिसमें गैर-कृषि पेरोल में तेजी दिखाई दे रही है, जबकि मई में बेरोजगारी दर 3.4% से बढ़कर 3.7% हो गई.

5/5

वहीं कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 183 रुपये की गिरावट के साथ 59,425 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,955.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.

error: Content is protected !!