इस तारीख से शुरू हो रहा है केदारनाथ यात्रा का पंजीकरण…

नई दिल्ली. केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण की तिथि तीर्थयात्रियों के लिए पुनः खोल दी जाएगी। बता दें कि 10 जून से केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण खोल दिया जाएगा। बीते दिनों खराब मौसम के कारण और बढ़ती हुई श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए पंजीकरण को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। लेकिन अब मौसम शिव भक्तों का साथ दे रहा है.

प्रतिदिन कर रहे हैं 20 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतिदिन 20 से 22 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे हैं। अब तक 13.38 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है। साथ ही तीर्थयात्रियों की संख्या 41 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। पंजीकरण को बंद करने का निर्णय सरकार द्वारा भीड़ को सही रूप से नियंत्रित करने के लिए लिया गया था।

error: Content is protected !!