ढाई साल की सृष्टि बोरवेल में गिरी,रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम…

सीहोर। मध्यप्रदेश में बोरवेल में गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकार के निर्देश के बावजूद खुले बोरवेल मिल रहे हैं. जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. सीहोर जिले के ग्राम मुंगावली में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है. इसकी सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम गांव पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय के मंडी थाना क्षेत्र के आने वाले ग्राम मुंगावली में ढाई साल की बच्ची सृष्टि कुशवाहा बोरवेल में गिर गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम और रेस्क्यू अमला घटनास्थल पहुंच गया है. सीहोर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव गुजराती में बताया कि उनके ग्राम मुंगावली में ढाई साल की बालिका बोरवेल में गिरी है. बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेज दी गई है. वह स्वयं भी मौके पर पहुंच गए हैं.

बता दें कि प्रदेश में बोरवेल में बच्चों की गिरने की घटना को देखते हुए सीहोर जिला प्रशासन ने अभियान चलाया था और खुले हुए बोरवेल के मालिकों से स्पष्ट कहा था कि खुला बोर नहीं मिलना चाहिए. लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटना सामने आ गई है, जो अपने आप में चिंताजनक है.

error: Content is protected !!